औरत के पेट से जन्म ले
औरत की इज्ज़त करना भूल गया
अपनी बहन पे जो आँच ना आने देता है
वो किसी और की बहन की इज्ज़त करना भूल गया
चाहे बस हो या सड़क
कहीं महफूज़ ना मुझको लगता है
लॉकडाउन में भी Instagram ग्रुप पर
मुझपे कीचड़ उछलता है
प्यार था अगर सच्चा
तो फिर ठुकराए जाने पर क्यूं एसिड फिकता है
मैं कोख़ में ही ठीक थी माॅं
दुनिया ने तो सिर्फ गुड़िया समझ मुझसे खेला है
कड़वा लगता है तुमको पढ़कर ये?
हमने तो सिर्फ अपने जीने का तरीका बतलाया है।
Leave a Reply